NEET रिजल्ट में भयानक गलती ! कम स्कोर वाला छात्र एसटी कैटगरी में बना टॉपर

0
546

NEET 2020: नीट रिजल्ट में नेशनलट टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की एक भयानक गलती सामने आई है। एक छात्र जो कि एनटीए की ओर जारी की गई नीट 2020 मार्कशीट फेल हो गया था वह जांच करने पर एसटी कैटेगरी में ऑल इंडिया टॉपर निकला है। पीड़ित छात्र ने जब ओएमआरशीट और आंसर की के आधार पर एनटीए के रिजल्ट (फेल घोषित रिजल्ट) को चुनौती दी तो पता चला कि वह एसटी कैटगरी में ऑल इंडिया टॉपर है।

राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले गंगापुर शहर के रहने वाले 17 वर्षीय मृदुल रावत ने के लिए एनटीए की यह गलती किसी भयानक सपने जैसे थी। 16 अक्टूबर को जब एनटीए रिजल्ट जारी किया गया तब एनटीए ने मृदुल को 720 में 329 अंक ही दिए।

जबकि हकीकत में मृदुल को आंसर की के हिसाब से 720 में से 650 अंक मिल रहे थे।

मृदुल के अनुसार उसकी सामान्य वर्ग में ऑल इंडिया रैंक 3577 है।

हालांकि एनटीए की ओर से जारी की गई दूसरी मार्कशीट में भी गलती देखने को मिली। इस बार अंकों का जोड़ तो 650 था लेकिन शब्दों में तीन सौ उनत्तीस ही लिखा मिला।’

मृदुल कोटा में आकाश कोचिंग इंस्टीट्यूट से कोचिंग ले रहा था।

कोटा में आकाश इंस्टीट्यूट के क्षेत्रीय निदेशक अखिलेश दीक्षित ने बताया कि यह एनटीए की बहुत ही भयानक गलती थी जिसे होने से रोका जाना चाहिए था।