दुमका में होने वाले उप चुनाव में जनसम्पर्क अभियान चला कर लोगों से अपील

0
477

गिरिडीह

झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने दुमका में होने वाले चुनाव को ले कर पूरी तरह से अपणी कमर कस ली है .इसी के मद्देनजर गिरिडीह के गांडेय के विधायक और कद्दावर अनुभवी नेता डॉ सरफ़राज़ अहमद दुमका विधासभा में लगातार दौरा कर सभा और जनसम्पर्क अभियान चला कर लोगों से वहां के प्रतयषी बसंत सोरेन को भारी मतों से जिताने की अपील कर रहे हैं ।

डिंपल / प्रिंस झा की रिपोर्ट