गिरिडीह
झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने दुमका में होने वाले चुनाव को ले कर पूरी तरह से अपणी कमर कस ली है .इसी के मद्देनजर गिरिडीह के गांडेय के विधायक और कद्दावर अनुभवी नेता डॉ सरफ़राज़ अहमद दुमका विधासभा में लगातार दौरा कर सभा और जनसम्पर्क अभियान चला कर लोगों से वहां के प्रतयषी बसंत सोरेन को भारी मतों से जिताने की अपील कर रहे हैं ।
डिंपल / प्रिंस झा की रिपोर्ट