चांडिल
चांडिल नीमडीह थाना क्षेत्र पुराना रईस मिल के समीप अनियंत्रित तेज रफ्तार से आ रही हाईवा ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत .घटना 3.30 बजे लगभग की है.घटना की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक साधुचरण महतो घटना स्थल पहुंचे . प्राप्त जानकारी के अनुसार ईचागढ़ थाना क्षेत्र नदिसाई गांव निवासी मृतक विष्णु कुंभकार उम्र 25 वर्ष अपनी सास सुंदरा देवी उम्र45 को अपने ससुराल नीमडीह थाना क्षेत्र आदरडीह टोला बिसोर डीह ओर उसका रिश्ते में भगिना बृहस्पति कुंभकार उरमाल टोला डमुर डीह,चौका थाना निवासी उम्र 20वर्ष के साथ बाईक पर सवार तीन जाने के क्रम में अनियंत्रित तेज रफ्तार से आ रही आयरन लदी हाईवा वाहन ने बाईक की सीधे टक्कर मारी जिससे पीछे बैठी सुंदरा देवी सड़क के साइड में फेका गई.
घायल महिला को पूर्व विधायक ने चांडिल सामुदायिक हॉस्पिटल इलाज के लिए भेज दिया . लेकिन हाईवा वाहन ने दोनों युवकों को कुचल दिया और बाईक सही घसीट कर 150 मीटर लगभग चालक वाहन छोड़ फरार हो गया .एक बाईक सवार विष्णु कुंभकार वाहन में फंसे ही मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद 4 घंटे टाटा पुरुलिया मार्ग जमा हो गया. मौके पर नीमडीह पुलिस चांडिल पुलिस घटना स्थल पहुंची .परिजनों व ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की. नीमडीह अंचल अधिकारी जयंती देवगम ,नीमडीह थाना प्रभारी मो,अली खान ने मृतक कि परिजन को आश्वाशन दिया कि सरकारी प्रावधन के अनुसार मुआवजा मिलेगा .पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर अंतिम परीक्षण के लिए सदर हॉस्पिटल सरायकेला भेज दिया .पुलिस ने अधे घंटे की मशक्कत के बाद लंबी लगी वाहनों कि जाम को हटाया.
चांडिल से संजय शर्मा