गिरिडीह
झालसा रांची के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह के मार्गदर्शन में कोविड-19 रूपी वैश्विक महामारी के इस दौर में गिरिडीह न्याय मंडल के सभी पारा लीगल वॉलिंटियर्स का एकदिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण आज दिनांक:- 16 अक्टूबर 2020 को गूगल मीट एप के माध्यम से किया गया। इस ऑनलाइन प्रशिक्षण के माध्यम से गिरिडीह न्याय मंडल में कार्यरत सभी पारा लीगल वालंटियर्स का क्षमता संवर्धन कर उन्हें आम जनों को विधिक सहायता प्रदान करने हेतु तत्पर रहने के लिए विभिन्न कानूनी जानकारियां दी गई। इस ऑनलाइन प्रशिक्षण शिविर में सर्वप्रथम माननीय न्यायमूर्ति-सह- कार्यकारी अध्यक्ष महोदय, झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची, श्री एच.सी. मिश्रा सर के रिकॉर्डेड वीडियो संदेश को सभी पारा लीगल वॉलिंटियर को सुनाया गया तथा आज के लिए निर्धारित विषय विवाह कानून एवं दत्तक कानून के बारे में प्रशिक्षक श्री शिवाजी सिंह, पैनल अधिवक्ता, जि.वि.से.प्रा.,गिरिडीह ने सभी पीएलवी को विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान किया।
प्रशिक्षण शिविर में विषय प्रवेश सचिव महोदय, श्री संदीप कुमार बर्तम ने कराया तथा पीएलवी लोगों द्वारा पुछे जाने वाले प्रश्नों का जवाब बातचीत सत्र में देकर सभी को संतुष्ट किया।
माननीय झालसा, रांची द्वारा इस लॉकडाउन रूपी वैश्विक संकट में सभी पारा लीगल वॉलिंटियर्स के लिए प्रत्येक सप्ताह एक दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण शिविर विभिन्न टॉपिक्स पर कराने का निर्देश प्राप्त हुआ था, इसी कड़ी में आज इस ऑनलाइन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रत्येक माह के सभी सप्ताहों में किया जाना सुनिश्चित है।
कैमरा पर्सन डिंपल के साथ प्रिंस झा की रिपोर्ट