Chandil:पंचायत समिति सदस्यों ने मुखियाओं पर लगाया अनियमिताओं का आरोप video 👇 

0
390

चांडिल

चांडिल प्रखंड मुख्यालय में पंचायत समिति सदस्यों कि बैठक में मुखियाओं पर अनियमिताओं का लगाया आरोप .प्रखंड विकास पदाधिकारी नूतन कुमारी की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों कि बैठक हुई. जिसमे उन्होंने चांडिल प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों में 15 वे वित्तीय आयोग के अन्तर्गत 23 पंचायत के समिति सदस्यो,को 3 लाख 18 हजार रूपए पेयजल, नाली साफ सफाई, कचड़ा निष्पादन, सामुदायिक शौचालय, स्ट्रीट लाइट, सोखता का निर्माण , आदि मद में विकाश कार्य करने के लिए गाईड लाइन की जानकारी दी

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=iIZ5KwINXIk[/embedyt]

साथ ही बी, डी.ओ., ने आगाह करते हुए कहा कि निर्देशानुसार नये चापकल नहीं लगेगे केवल जो खराब है उसकी मरम्मत किया जाना है . चांडिल पंचायत समिति सदस्य नंदिता चक्रवर्ती ने कहा कि विगत चार माह से चांडिल बाजार टाइम नल सप्लाई बंद है जिससे लोगो को परेशानी हो रही है सामने दुर्गा पूजा को देखते हुए चांडिल बाजार में पेयजलापूर्ति अविलंब चालू की जाय.चवलीबासा पंचायत सदस्य गुरुचरण साव ने कहा कि मुखियाओं के द्वारा 15 वे वित्तीय आयोग के अन्तर्गत पंचायतों में बनाए गए – जल मीनार,सोलर लाइट , स्ट्रीट लाइट लगाई है अधिकांश जिसके मेंटेनेंस के अभाव खराब पड़े है .जबकि मेंटेनेंस का प्रावधान है जो नहीं किया गया.ऐसे ही कई योजनओं में अनियमितता की जांच की मांग की .इस अवसर पर प्रमुख ,उप प्रमुख,सहित समिति सदस्य नदिया चक्रवर्ती, रजिया सुल्तान, गुरु चरण साव, विभीषण उरांव, परीक्षित महतो, आदि उपस्थित थे .

चांडिल से संजय शर्मा