जमशेदपुर 5 अक्टूबर
अग्रवाल समाज फाउन्डेशन द्वारा आयोजित 5144 वी भगवान श्री अग्रसेन जयंती में 17 दिवसीय कार्यक्रम में आज पांचवे दिन भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई।
विषय था
1.पुरानी और नई पीढ़ी के बीच मतभेद की स्थिति में तालमेल कैसे ?
2.कोरोना महामारी और लाकडाउन का हमारे व्यक्तित्व और जीवनशैली पर प्रभाव ?
3. कोरोना महामारी में कैसे जीना सीखे ?
प्रतियोगिता में निम्न बहनो ने भाग लिया-
अश्मी अग्रवाल, सुरभि अग्रवाल, रानी अग्रवाल, मीना अग्रवाल, सिरसा सोडानी,अनिता अग्रवाल, अर्चना गुप्ता, पूनम बजाज,प्रीति गोयल एवम शोभा अग्रवाल
सभी प्रतिभागियो में भाषण के दौरान काफी कॉन्फिडेंस था।
इस भाषण प्रतियोगिता में जहा हमारी सदस्यो ने भाग लिया वही दो बच्ची अश्मी अग्रवाल एवम सिरसा सोडानी ने भी भाग लिया।
दो पीडिओ के बीच मतभेद एवम समाधान पर रानी अग्रवाल ने कहा कि पुरानी पीढ़ी को अपने नई पीढ़ी के प्रति प्रेम दिखाना चाहिए वही नई पीढ़ी को पुरानी पीढ़ी का अनुभव का लाभ लेना चाहिए।
मीना अग्रवाल ने कहा कि नई पीढ़ी आज के समय इतनी व्यस्त हो गई कि पुरानी पीढ़ी के लिए उनके पास समय ही नही है अतः पुरानी पीढ़ी को उनकी भावनाओं को समझना चाहिए।
अनिता अग्रवाल ने कहा कि आज पुरानी पीढ़ी सोचती है जिसको मैंने हाँथ पकड़कर चलना सिखाया आज वे ही हमे रास्ता दिखला रही है।अतः हमें अपनी दृष्टिकोण में बदलाव लाना होगा।
अर्चना गुप्ता ने कहा कि हर सिक्के के दो पहलू होते है।मतभेद एक स्वभाविक प्रतिक्रिया है,पुरानी एवम नई पीढ़ी को अपनी सोच बदलनी होगी।
प्रीति गोयल ने कहा कि उम्र के गेप के कारण मतभेद सम्भव है।आजकल के बच्चे माता-पिता से कम एवम मीडिया से ज्यादा प्रभावित है।
कोरोना वायरस के साथ कैसे जीना है में आस्मि अग्रवाल ने कहा कि कोरोना काल एवम लाकडाउन में हमने अपने अंदर छिपी प्रतिभा को उभारा है।परिवार के साथ ज्यादा समय बिताया और पूरे विश्व ने भारत की पध्दति को अपना है।
सुरभि अग्रवाल ने कहा कि विपरीत परिस्थितियो में भी हमने संतुलन,धार्मिक जिंदगी जी है।कम खर्च में गृहस्थ को को चलाया है कही कोई कमी नजर नही आई।
सिरसा सोडानी ने कहा कोरोना काल मे हमने सभी सरकारी गाइड लाइन का पालन कर सुरक्षित जीवन जिया है।
पूनम बाजाज ने कहा कि जो महिलाये घर का भोजन बनाने से भागती थी उन्होंने पूरे कोरोना काल एवम लॉक डाउन में पूरे परिवार को कम खर्च में स्वादिष्ट भोजन करवाया है।
अंत मे शोभा अग्रवाल ने कहा कि पूरे कोरोना काल मे हमे स्वकच्छता का पूरा पूरा लाभ मिल।एकतरफ पर्यावरण स्वक्छ तो दूसरी और गंगा मैया का जल स्वतः साफ हो गया,कोरोना काल मे हमारा समय सकारात्मक,धार्मिक रहा,सफाई का स्तर काफी बड़ा है।
पूरे कार्यक्रम को संयोजिका सुनीता अग्रवाल एवम अंकिता लोधा ने संचालन किया।
जज की भूमिका में संगठन के सलाहकार संदीप मुरारका ने कहा कि आज हमारी बहनो में काफी कान्फिडेंस देखने को मिला तो दूसरे जज की भूमिका में चाईबासा मारवाड़ी युवा मंच के श्री ओमप्रकाश केडिया ने कहा कि हम नही वक्त बलवान होता है हमे वक्त के अनुसार चलने की आदत डालनी चाहिए।
Previous कार्यक्रम 👇
श्री अग्रसेन जयंती समारोह पर आयोजित 17 दिवसीय कार्यक्रम के चौथे दिन video 👇
कार्यक्रम में मारवाड़ी सम्मेलन के ऊंच पदाधिकारी बजरंगलाल अग्रवाल, सन्तोष गनेड़ीवाल,दीपिका मित्तल,राजकुमार पटवारी एवम जयोति अग्रवाल ने भी भाग लिया।
कार्यक्रम में प्रथम स्थान सिरसा सोडानी,द्वितीय अर्चना गुप्ता तो तृतीय पूनम बाजाज एवम मीना अग्रवाल को मिला।
धन्यवाद ज्ञापन संयोजिका सुनीता अग्रवाल ने किया।