घाटशिला:-अंबेडकरवादी अनुसूचित जाति कल्याण समिति के सदस्यों के द्वारा सोमवार को मऊ भंडार अंबेडकर चौक के समीप एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन की। सभा का आयोजन समिति के महासचिव संजय रजक की नेतृत्व में की गई। श्रद्धांजलि सभा के पूर्व डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। के बाद समिति के सदस्यों ने हाथरस में हुई मनीषा के साथ घटी घटना का विरोध प्रदर्शन मोमबत्ती जलाकर किया गया। मनीषा की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन भी रख कर उसके आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना भी की गई। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से सनत माझी, गोपेश सीट, देवराज सीट, अनूप धावड़िया, मिहिर माझी, उमेश मुखी, उदय रजक, मासूम रजा, पंकज रजक, सुशील सीट, उत्तम मंडल, रामचंद्र माडी, कांति मुखी संजय लाल आदि शामिल थे।
घाटशिला कमलेश सिंह