Breaking
Mon. Nov 10th, 2025

श्री अग्रसेन जयंती समारोह पर आयोजित 17 दिवसीय कार्यक्रम के चौथे दिन video 👇

जमशेदपुर-4 अक्टूबर-श्री अग्रसेन जयंती समारोह पर आयोजित 17 दिवसीय कार्यक्रम के चौथे दिन सुंदरनगर स्थित चैसायर होम में बच्चो के लिए कैला, काजू बर्फी,अमूल्य दूध,कैडबरी,चिप्स,बिस्कुट आदि महीने भर के लिए दिया गया।यह कार्यक्रम के प्रायोजक CA विवेक चौधरी है।

बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित अग्रवाल समाज फाउन्डेशन के चैयरमेन अरुण बांकरेवाल ने कहा कि हम जो सेवा का कार्य कर रहे है वह अतुलनीय है।भगवान अग्रसेन के राज्य में कोई भूखा नही रहता था हम उन्ही के आदर्शों का पालन कर रहे है।[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=vxWgsW4wu2U[/embedyt]

आज के कार्यक्रम में अध्यक्ष श्रवण मित्तल,संगठन मंत्री सन्तोष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पीयूष गोयल,अनिल चौधरी एवम प्रायोजक CA विवेक चौधरी उपस्थित थे।अध्यक्ष श्रवण मित्तल ने उपस्थित सदस्यो का आभार जताया एवम सभी सदस्यो को उपस्थित रहने की अपील की।

Previous कार्यक्रम 👇

श्री अग्रसेन जयंती के तीसरे दिन बच्चों का हुनर video 👇

Related Post