Sat. Jul 27th, 2024

अग्रवाल समाज फाउंडेशन :आज के योग कार्यक्रम में सुरभि अग्रवाल जी ने योग निद्रा का अभ्यास कराया

जमशेदपुर 5 अक्टूबर- अग्रवाल समाज फाउंडेशन -4 अक्टूबर 2020

कोरोना के इस माहौल में अधिकतर लोग तनाव ,चिंता एंजायटी, डिप्रेशन अनिद्रा के शिकार हो रहे हैं, जो आगे चलकर ब्लड प्रेशर ,थायराइड, हृदय रोग और शुगर को भी जन्म देता है l आज के योग कार्यक्रम में सुरभि अग्रवाल जी ने योग निद्रा का अभ्यास कराया जिससे संपूर्ण शरीर तनाव मुक्त और विकार रहित हो जाता है l इस अभ्यास द्वारा सुरभि जी ने अनेक गंभीर रोगों से ग्रस्त लोगों का इलाज भी किया है l साथ ही उन्होंने बताया कि हम पूरे दिन कार्य करते हैं उसमें सबसे अधिक श्रम हमारी आंखें करती है, इसलिए उन्होंने आंखों की समस्या के लिए आंखों का रिलैक्सेशन करवाया l

आज के कार्यक्रम में संस्था से प्रियंका अग्रवाल ,सुनील अग्रवाल तथा माउंट व्यू स्कूल से हिमांशु ,ज्योति ,पीहू अनेक बच्चे शामिल हुए।साथ ही अग्रवाल समाज फाउन्डेशन के अध्यक्ष श्रवण मित्तल ने सभी सदस्यो से अपील की है कि पूर्ण स्वस्थ रहने के लिए सुरभि अग्रवाल जी के कार्यक्रम में अवश्य भाग ले।

ये भी जाने   👇

अग्रवाल समाज फाउन्डेशन द्वारा आयोजित 5144 वी भगवान श्री अग्रसेन जयंती में 17 दिवसीय कार्यक्रम में आज पांचवे दिन

संगठन के चैयरमेन अरुण बांकरेवाल एवम संरक्षक कमलकिशोर अग्रवाल ने योगा कार्यक्रम की काफी प्रश्नशा की।

Related Post