झारखण्ड के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सह पूर्व सांसद डॉक्टर अजय कुमार ने दिल्ली स्थित ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी कार्यालय में डॉ अजय कुमार पार्टी में शामिल हुए . जनरल सेक्रेटरी के सी वेणुगोपाल ने उन्हें दोबारा पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई . झारखंड विकास मोर्चा से सांसद रह चुके डॉ अजय कुमार ने कांग्रेस पार्टी में प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर कई कार्य किये जहां उनके नेतृत्व में पार्टी संगठन काफी मजबूत हुआ था . हालांकि आम आदमी पार्टी में वे लंबे समय तक नहीं टिक सके और एक साल बाद डॉ अजय कुमार ने घर वापसी का निर्णय लिया और कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए . अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी , एआईसीसी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने डॉ . अजय कुमार के पार्टी में वापसी के प्रस्ताव पर सहमति प्रदान कर दी है . और ट्विटर पर संदेश दिया
“Silence becomes cowardice when occasion demands speaking out the whole truth & acting accordingly.” – Mahatma Gandhi.
Driven by my conscience to speak up against injustice & institutional capture, I’ve been inspired by Shri @RahulGandhi& decided to come back to @INCIndia today. pic.twitter.com/D7U7bM4oKG
— Dr Ajoy Kumar (@drajoykumar) September 27, 2020
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे , लाल किशोरनाथ शाहदेव और राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि डॉ . अजय कुमार की पार्टी में पुनर्वापसी से संगठन को मजबूती मिलेगी .