ईएसआईसी से 2 वर्ष से जुड़े मजदूरों को ही मिलेगा लाभ, मजदूरों को भरना पड़ेगा फार्म
कोरोनावायरस के कारण नौकरी गंवाने वालो के लिए खुशखबरी वाली खबर है। केंद्र सरकार कोरोना महामारी काल में नौकरी गांव आने वाले राज्य कर्मचारी बीमा आयोग (ईएसआईसी) से जुड़े कामगारों को बेरोजगारी भत्ता दे रही है। इसके तहत केंद्र सरकार मजदूरों के बीच 3 महीने के वेतन की 50 फीसदी राशि (45 दिन पूरा वेतन) का भुगतान कर रही है। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि संबंधित व्यक्ति नौकरी जाने की तिथि से 2 वर्ष पूर्व तक कर्मचारी राज्य बीमा आयोग से जुड़ा हो यानी संबंधित मजदूर का 2 साल से ईएसआईसी में अंशदान जमा हो रहा हो। इस शर्त को पूरा करने वाले व्यक्ति को अटल बीमित व्यक्ति योजना का फॉर्म भरकर नजदीकी ईएसआईसी कार्यालय में जमा करना होगा। केंद्र सरकार के इस कदम से घाटशिला अनुमंडल एवं आसपास के सैकड़ों मजदूरों को भरपूर फायदा पहुंच सकता है।
30 जून 2021तक बढ़ी योजना की अवधि
अटल बीमित व्यक्तियोजना 30 जून 2020 को खत्म हो गई थी । लेकिन केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए 30 जून 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है। इस दौरान नौकरी गंवाने वालों को केंद्र सरकार 45 दिनों का वेतन भी भुगतान करेगी।
आईसीसी के सैकड़ों मजदूरों को योजना का लाभ दिलाने का होगा प्रयास धालभूम कंस्ट्रक्टर्स वर्कर्स यूनियन
धालभूम कंस्ट्रक्टर्स वर्कर्स यूनियन के सहायक सचिव राकेश दुबे ने बताया कि हाल के दिनों में बड़ी संख्या में मजदूरों की नौकरी गई है। एचसीएल आईसीसी के सैकड़ों ठेका मजदूरों को पिछले कई माह से रोजगार नहीं मिला है। यह सभी मजदूर कई वर्षों से ईएसआईसी से जुड़े हुए हैं। और समय-समय पर स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठाते भी रहे हैं। ऐसे में भारत सरकार की अटल बीमित व्यक्ति योजना ऐसे बेरोजगारों के लिए राहत की खबर ले कर आई है। संकट की इस घड़ी में कम से कम 45 दिन का वेतन मिलना बड़ी बात होगी।
घाटशिला कमलेश सिंह