राहत: पूर्वी सिंहभूम में 62 दिन बाद टूटा कोरोना से मौत का सिलसिला, 125 नए केस, मरीजों की संख्या 11817 पहुंची

0
434

पूर्वी सिंहभूम:-कोरोना काल में पहली बार राहत वाली खबर सामने आई है। पिछले 62 दिन से जिले में हर दिन हो रही मौत का सिलसिला इस रविवार को टूट गया। जिले का रिकवरी रेट भी पहले बार 80% पहुंचा है जो झारखंड के रिकवरी रेट 78.60 और इंडिया के रिकवरी रेट 78.69 से अधिक है। रविवार को जिले में 125 नए मरीज मिले है कुल मरीजों की संख्या 11817 पहुंच गई है।

20 जुलाई से जिले में हर दिन हो रही मौत का सिलसिला भी 20 सितंबर को टूट गया। जिले में 4 जुलाई को 2 मरीजों की मौत के साथ सिलसिला शुरू हुआ था। फिर 12 से 20 जुलाई के बीच सिर्फ 13, 18 एवं 19 जुलाई को किसी मरीज की मौत नहीं हुई थी। इसके अलावा हर दिन जिले में मौत हुई है और अब तक कोरोना से 289 लोगों की मौत हो चुकी है। 9350 कोरोना संक्रमित अब तक ठीक हो चुके हैं।

कमलेश सिंह