राजनगर :-राजनगर के सोका होटल के मालिक रुपेश महतो के होटल में आज विश्वकर्मा पूजा श्रद्धा भक्ति के साथ कि गई। बता दें कि राजनगर के प्रशिद्ध होटल में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्वकर्मा पूजा की गई।किंतु राजनगर क्षेत्र में सोका होटल में विश्वकर्मा पूजा में जिस तरह प्रति वर्ष जिस उल्लास के साथ पूजा अर्चना व कार्यक्रम आयोजित की जाती है इस वर्ष कोरोना महामारी के वजह से लोगों के उत्साह में भी फर्क देखने को मिला है।हालांकि सोका होटल में इस वर्ष कोरोना माहमारी के कारण विश्वकर्मा पूजा में भी इसका असर दिखने लगा है।लेकिन स्थानीय लोगो ने इस उत्साह को प्रशासन के निर्देश अनुसार नियमों का पालन करते हुए भी हर्षोल्लास से मनाया। इस मौके में रूपेश महतो, संजीव बेहरा, बबलू महतो,रमेश पान,निरंजन महतो,दीपू रजक, सुकदेव महतो,जितेंन पात्रों आदि का महत्वपूर्ण योगदान थ।
*सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोर्ट*