राजनगर:-राजनगर प्रखंड के पाटा हेंसल गांव के कॉलोनी साईं में श्रद्धा भक्ति के साथ संपन्न हुई सर्प की देवी मां मनसा की पूजा। वहीं कोविड-19 वैश्विक महामारी के वजह से धूमधाम से नहीं सादगी नही बल्कि सादगी से मां मनसा की पूजा अर्चना की गई ।लेकिन लोगों में श्रद्धा भक्ति भाव में कमी नही थी।विषेकर महिलाओं में माँ मनसा के प्रति श्रद्धा भक्ति देखने को मिली जब महिलाएं मां के दरबार में झुपने लगी।
बता दें कि प्रत्येक वर्ष पाटाहेंसल कॉलोनीसाई में माँ मनसा की पूजा अर्चना बड़े हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से की जाती है।और लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है।प्रतिवर्ष पूजा के अवसर पर यहाँ संध्या बेला में कई प्रकार के कार्यक्रम भी किए जाते हैं किंतु इस वर्ष कोरोना महामारी और लॉकडाउन के मद्देनजर नियमों का पालन हेतु किसी प्रकार कोई कार्यक्रम नहीं रखा है केवल सादगी से पूजा अर्चना कर मां की प्रतिमा को विसर्जन कर दिया गया। वहीं इस वर्ष माँ मनसा पूजा को सफल बनाने में कमेटी के सदस्य धर्मराज सिंह,सुभाष गोप,रविकांत गोप,चन्द्र मोहन गोप,लालू गोप,सनलाल गोप,जग्गनाथ गोप,चित्तो गोप,सावन मुखी,तरुण गोप,चालाक गोप आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
*सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोर्ट*