Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

रोजगार:विमेंस कॉलेज में कैंपस सिलक्शन 21 सितंबर को, नियुक्ति 15 से 20 हजार रुपए प्रति माह वेतन स्तर पर होगी

इच्छुक छात्राएं सीवी   Jwcplacementcell@gmail.comपर 14 सितंबर तक भेजें

जमशेदपुर:-विमेंस कॉलेज में 21 सितंबर को आएगा की प्रतिष्ठित कंपनी कैंपस सिलेक्शन के लिए आ रही है आचार्य डॉक्टर शुक्ला मोहंती ने कहा कंपनी मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव पद के लिए युग्य छात्रों का चयन करेगी। एमबीए एवं एमकॉम के अंतिम वर्ष की छात्राएं जो मार्केटिंग बिजनेस स्ट्रेटजी का विषय अध्ययन कर रही है वह इसमें शरीक हो सकेंगे।

इच्छुक छात्राएं सीवीJwcplacementcell@gmail.com पर 14 सितंबर तक भेजें। नियुक्ति 15 से ₹20000 प्रति माह वेतन स्तर पर होगी एवं कार्यस्थल बालिगुमा डिमना होगा कोविड-19 कर सुरक्षा की जानकारी भी दी जाएगी।

कमलेश सिंह

Related Post