Sat. Sep 14th, 2024

लापता नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या,ग्रामीणों में भारी आक्रोश

गोड्डा:-बलबड्डा थाना क्षेत्र से शनिवार सुबह घर से लापता 14 वर्षीय नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के साथ हत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। खास बात यह है कि नाबालिक के लापता होने के संदर्भ में परिजनों के द्वारा इस संदर्भ में बलबड्डा थाना को सूचित कर दिया था। उसका शव मिलने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों के भारी आक्रोश को देखते हुए मौके वारदात पर बलबड्डा थाना प्रभारी दीप नारायण सिंह पहुंचे तो ग्रामीणों ने वरीय पुलिस अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़ गए थे।

खबरों के अनुसार शनिवार की सुबह से ही वह घर से लापता थी।रविवार की सुबह सिमानपुर स्कूल के किचन में नाबालिक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई।
दूसरी और मामले को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष नरेंद्र शेखर आजाद ने इस मामले में पुलिस से हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। इधर घटना की सूचना पर बलबड्डा थाना प्रभारी दीप नारायण सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे थे।घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल पर भारी संख्या में जमा हो गए थे। जो पुलिस के बड़े अधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे

Related Post