Mon. Oct 14th, 2024

विधायक ने किया लावकेशरा में ट्रांसफर्मर का उदघाटन

घाटशिला:-घाटशिला अनुमंडल के मुसाबनी प्रखंड स्थित लावकेशरा गांव का ट्रांसफार्मर खराब हो जाने के कारण कई दिनों से गांव में अंधेरा छाया हुआ था। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने विधायक रामदास सोरेन को ट्रांसफार्मर खराब होने से अंधेरे में रहने की जानकारी दी थी। उसके बाद विधायक रामदास सोरेन के सहयोग से बिजली विभाग के कर्मचारियों के द्वारा लावकेशरा गाव में रविवार को नया ट्रांसफर्मर लगा दिया गया। जिसका उद्घाटन विधायक रामदास सोरेन ने किया। उसके बाद ग्रामीणों के संग बैठक कर ग्रामीणों की समस्या भी सुनी । मौके पर विधायक के साथ केन्द्रीय सदस्य कान्हु सामंत, प्रखण्ड अध्यक्ष प्रधान सोरेन, जिला परिषद् बाघराय मार्डी, प्रखण्ड सचिव सोमाय सोरेन, कोषाध्यक्ष साधु हेम्ब्रम, जिला संगठन सचिव रविन्द्र मार्डी, मीडिया प्रभारी गौरांग माहली

ग्राम प्रधान मातु मार्डी, यदुनाथ मार्डी, चाँद मार्डी, मायसा हाँसदा, करण हाँसदा, निमाई मार्डी, सोबेन हाँसदा, संतोष मार्डी, सागेन मुर्मू, कार्तिक पातर, विष्णु पातर, सिदयो मुर्मू, कन्दाई टुडू, लखन हाँसदा आदि मौजूद थे।

Related Post