Breaking
Sun. Jan 26th, 2025

झारखंड में कोरोना के बढ़ते खतरे को लेकर 3 दिनों के पूर्ण लॉकडाउन का फैसला, खुली रहेंगी ज़रूरी सामानों की दुकान

जमशेदपुर/ घाटशिला :झारखंड के जमशेदपुर चाकुलिया में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए लोगों ने ये फैसला लिया है कि 21 अगस्त से 23 अगस्त तक 3 दिनों का पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। बता दें की ये फैसला लोगों ने अपनी सहमती से लिया है। बीते बुधवार काे विधायक समीर माेहंती के समक्ष लोगों ने बैठक कर प्रत्येक सप्ताह रविवार एवं सोमवार को दो दिन तक बाजार बंद रखने का फैसला लिया था। इस संबंध में

विधायक समीर महंती ने बताया कि कोरोना महामारी की चेन को तोड़ने के लिए बहुत ज़रूरी है की कोई ठोस कदम उठाते हुए सभी के हित में कोई कड़ा फैसला लिया जाए। विधायक ने कहा की यह कदम उठाना काफी आवश्यक था और ऐसा करना हम सभी के लिए इस कोरोना महामारी में एकजुटता और ऐसे समय में कड़े फैसले लेने की हिम्मत भी देगा।

* सर्वदलीय बैठक बुलाकर यह निर्णय लिया गया। इसको लेकर गुरुवार को पूरे बाजार में माइक से एनाउंसमेंट भी करया

बंद के दौरान मेडिकल, स्वास्थ्य सेवा और दूध की आपूर्ति बहाल रहेगी। इधर राज्य में कोविड संक्रमण का ट्रेंड समझने के लिए दूसरे चरण का सीरो सर्वे शुरू हो गया है। आईसीएमआर के नोडल अफसर डॉ अनिन्दया मित्रा ने बताया कि सीरो सर्वे का दूसरा चरण राज्य के तीन जिलों में शुरू किया जा रहा है।

* एंटीजेन जांच अभियान में जमशेदपुर में 4.09 प्रतिशत सैंपलों में हुई थी संक्रमण की पुष्टि

जिले में जगह-जगह कैंप लगाकर लोगों के सैंपल लिए गए और उसकी जांच की गई। जांच में पता चला कि जमशेदपुर में जहां 4.09 प्रतिशत सैंपलों में संक्रमण की पुष्टि हुई वहीं, धनबाद में 3.07, पलामू में 2.87 और रांची में महज 2.47 प्रतिशत सैंपल ही पॉजिटिव पाए गए।

* रांची को छोड़ किसी जिले में लक्ष्य पूरा नहीं

स्वास्थ्य विभाग की ओर से चारों जिले के डीसी को पत्र लिखकर अभियान के तहत प्रति जिले में 10000 सैंपलों की जांच कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था।

* गुरुवार को मिले 130 पॉजिटिव मरीज़

जमशेदपुर में गुरुवार को कोरोना से 130 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं और जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 4780 हो गया है। वहीं टाटा स्टील के दो कर्मचारी समेत 10 लोगों की मौत भी हुई है। दूसरी ओर गुरुवार को कोरोना से 156 मरीज ठीक हुए और अब तक जिले के 2208 मरीज ठीक हो चुके है तथा एक्टिव केस की संख्या 2447 है। गुरुवार को मिले नए मरीजों में घाघीडीह जेल के 18 कैदी, रैफ सुंदरनगर के 26 जवान, कदमा मथुरा मिष्ठान भंडार का एक कर्मचारी, स्वासपुर स्वास्थ्य केंद्र के दो कर्मचारी शामिल हैं। वहीं अन्य मरीजों में इंदिरा मार्ग सोनारी, जाकिरनगर मानगो के एक ही परिवार के तीन सदस्य,दाईगुटु हरिजन बस्ती मानगो के एक ही परिवार के छह सदस्य, धालभूम रोड साकची, विद्यापति नगर बारीडीह के एक ही परिवार के तीन सदस्य, कदमा सी रोड के एक ही परिवार को तीन लोग, बिष्टुपुर, अनिल सुर-पथ कदमा, मरीना सिटी मानगो, जवाहरनगर मानगो, जैप-6 सिदगोड़ा, पियून कालोनी साकची आदि इलाके से मिले हैं।

Related Post