Wed. Sep 11th, 2024

आईसीसी कंपनी के एजीएम और अनुमंडल अस्पताल के एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

घाटशिला:-हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के आई सी सी यूनिट मऊभंडार कंपनी के एजीएम एचआर एंड ए एवं अनुमंडल अस्पताल के कर्मचारी कोरना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन दिनों को पॉजिटिव होने के साथ ही घाटशिला में पॉजिटिव केस की संख्या में दिनों बढ़ती होती जा रही है। जनकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से कंपनी के एजीएम बुखार से पीड़ित थे। वह अपने काम पर भी नहीं आ रहे थे। जिनका रैपिड एंटीजेन जांच कराई गई। इसमें वह करना पॉजिटिव मिले। दूसरी ओर अनुमंडल अस्पताल के एक कर्मचारी को भी रैपिड एंटी जैन जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए। आईसीसी के एजीएम और अनुमंडल अस्पताल के कर्मचारी की रैपीड एंटी जैन किट से जांच की गई दोनों पॉजिटिव मिले हैं दोनों का इलाज घर में जारी है। विदित हो कि 2 दिनों से करना जांच रिपीट एंटी जैन किट से कत्र में की जा रही है। इधर आईसीसी वर्कर्स अस्पताल को सैनिटाइज कर 3 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।

Related Post