Thu. Sep 19th, 2024

कार्तिक को शहरी और संतोष को सरायकेला ग्रामीण जिला महासचिव की कमान

सरायकेला-खरसंवा:AISM जर्नलिस्ट वैलफेयर ऐसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शंकर गुप्ता ने सरायकेला-खरसंवा जिला से उत्कल मेल के सरायकेला से पत्रकार कार्तिक कुमार परिच्छा को शहरी जबकि न्यूज 11 के पत्रकार संतोष साव को ग्रामीण जिला महासचिव मनोनित किया है.
शहरी और ग्रामीण जिला महासचिव बनने पर कार्तिक कुमार व संतोष साव को प्रदेश कमिटी की ओर से प्रदेश प्रभारी प्रीतम भाटिया,सह प्रभारी अमित सिन्हा,प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश सिहं,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शंकर गुप्ता,महासचिव सुनील पांडेय,प्रदेश उपाध्यक्ष मो.सईद,प्रदेश सलाहकार अमित मिश्रा,बसंत साहू,राजेश जैसूका,राघव सिहं,राजाराम गुप्ता,कोल्हान प्रभारी सुशील प्रसाद,अध्यक्ष मधुरेश बाजपेयी,महासचिव रासबिहारी मंडल सहित कई सदस्यों ने बधाई दी है.

Related Post