जम्मू: 16 अगस्त को शुरू हुई माता वैष्णो देवी की यात्रा पर फिर से संकट के बादल छा रहे हैं। इस बार भी संकट का कारण कोरोना महामारी ही बन रहा है। दरअसल श्री माता वैष्णो देवी भवन पर तैनात करीब 22 कर्मचारी कोरोना पाजिटिव आ चुके हैं। हांलाकि बोर्ड की तरफ से इस बाबत कोई फैसला नहीं लिया गया है पर ऐसा लगा रहा है कि शायद यात्रा को फिर से बंद किया जा सकता है। वहीं यात्रा पर आने वाले भक्तों की गिनती कम है।आपको बता दें कि बोर्ड ने जितने भक्तों की संख्या प्रतिदिन के लिए तय की है उतने भी भक्त यात्रा पर नहीं आ पा रहे हैं।
यात्रा को शुरू हुये आज चैथा दिन है। बोर्ड अपने सभी कर्मचारियों के टेस्ट करवा रहे है। एहतियात भी बरती जा रही है। अभी तक पाजिटिव आए 22 कर्मचारियों में दस सुरक्षाकर्मी, आठ पुजारी तथा हेड पुजारी शाामिल हैं। अभी भी 150 कर्मियों के टेस्ट आने बाकी हैं। आपको बता दें कि जब भी किसी क्षेत्र में कोई कोरोना पाजिटिव आता है तो उस क्षेत्र को रेड जोन बना दिया जाता है पर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने इस बाबत कोई फैसला नहीं लिया है।