मै तो आवा हाँ हर साल .
अबकी हाल हुयो बे हाल..
अबकी भादवे थान घर
आनो पड़सी
म्हारी झोपड़ी न मन्दीरयो बनानो पड़सी …
अवसर था श्री राणी सती सत्संग जुगसलाई जमशेदपुर झारखंड के द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम भादों अमावस के उपलक्ष्य में आयोजित मंगल पाठ में दादी माँ से अरादास करते रहे सभी दादी भक्त जन![embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Sd-LE43LMIM[/embedyt]
श्री राणी सती सत्संग समिति जुगसलाई के अध्यक्ष अनिल कुमार रिगसिया ने कहा कि सबसे पहले गणेश जी महाराज की पूजा हुई! गणेश वंदना के साथ दादी माँ का मंगल पाठ जमशेदपुर झारखंड की सुनीता गोविन्द भारद्वाज के द्वारा किया गया है उनके निवास नारायणी निर्मल निवास पर online Facebook page पर हुआ! जिसमें देश विदेश के दादी भक्त जन जुड़े ओर मंगल पाठ ओर भजन कीर्तन का आनंद लिया! समिति के सदस्यों ने online Facebook page पर मंगल पाठ किया! तेरा किसने किया सिंगार मैया बड़ी प्यारी लागे, मेहंदी रची थारा हाथा में घूरे काजल आंख्या में थारो ऐसो सुहाना रूप मां रानी सती,
दादी दादी बोल माँ सुन ले सी माँ सुन ले सी ‘भजनों पर दादी भक्त झूम रहे थे अनिल कुमार रिगसिया ने कहा कि भादों अमावस में हजारी लगने राजस्थान के झूझनू धाम यात्रा पर हमारी समिति के सदस्य जाते थे और भजन कीर्तन कार्यक्रम में हजारी लगाते थे रात्रि में भजन गाते थे!मगर इस साल पूरे लाँक डाऊन ओर करोना बिमारी के चालते नहीं गये!इस लिए online Facebook page पर मंगल पाठ ओर भजन कीर्तन कार्यक्रम किया गया! इस अवसर पर दादी माँ का फूलों से श्रृंगार किया! चुनडी उत्सव गजरा उत्सव ‘ मेहदी उत्सव तथा दादी माँ का मेहदी उत्सव मानाया गया दादी माँ की जयोत ‘ प्रसाद का भोग लगाया ‘ खीर ‘ पूडा ‘ पूडी का भोग लगाया! मंगल पाठ में अदिति भारद्वाज ने भी भजनों की प्रस्तुति दी !
इसके बाद रात्रि 8 बजे से श्री राणी सती सत्संग समिति के बैजनाथ शर्मा के निवास पर सदस्यों ने भी online Facebook पर भजनों की प्रस्तुति दी जिसमें देर रात तक दादी माँ के चरणों में हाजारी लगते रहे!
इस online भजन कीर्तन कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार रिगसिया, कमल अग्रवाल,जगदीश शर्मा ‘अजय अग्रवाल, बैजनाथ शर्मा, विनोद गर्ग,मनीष केडिया ‘गोविन्द भारद्वाज,दिलीप अग्रवाल ‘ दीपक गोयल,दिलीप रिगसिया, संजय कसेरा, राजेश अग्रवाल, अवतार सिंह, प्रदीप कुमार अग्रवाल,सुधीर शर्मा,सुमंत कुमार, सहित सभी दादी भक्त जनों का सहयोग मिला जिन्होंने दादी माँ के चरणों में हाजारी लगा कर पुण्य के भागी बने ! कल दिनांक 19:08:2020 को संध्या 7 बजे से दादी माँ के भजन कीर्तन कार्यक्रम जमशेदपुर के भजन गायक गोविन्द सुनीता भारद्वाज के निवास पर online Facebook page पर होगा अधिक से अधिक संख्या में दादी भक्त जन जुड़े ओर माँ से अरादास लगाऐ!
उपरोक्त जानकारी गोविन्द भारद्वाज ने दी