Sat. Sep 14th, 2024

प्रभारी के ट्वीट के बाद पत्रकार की मदद को आगे आएं सीता सोरेन और डाॅक्टर अजय,सीएम को किया ट्वीट,सीएम ने लिया संज्ञान

dr. ajay kumar

Jharkhand:
आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह जमशेदपुर के पूर्व सांसद डाॅ.अजय कुमार ने राँची के फोटो जर्नलिस्ट मुन्ना कामद की मदद के लिए मुख्यमंत्री को ट्वीट किया है.राँची से पत्रकार सोहन सिहं के द्वारा मुन्ना कामद की किडनी फेल होने की सूचना उसके एकाऊंट नंबर के साथ ट्वीट किया था,जिसके बाद AISMJW ऐसोसिएशन के प्रदेश प्रभारी प्रीतम भाटिया ने ट्वीट कर मुख्यंमंत्री से विवेकाधीन कोष से पत्रकार को आर्थिक सहयोग करने तथा स्वास्थ्य मंत्री व उपायुक्त राँची से बेहतर ईलाज हेतु संज्ञान लेने का अनुरोध किया.इस ट्वीट के बाद डाॅक्टर अजय कुमार ने भी रिट्वीट कर मुख्यमंत्री से मामले को देखने का अनुरोध किया.इसको कुछ ही देर में संज्ञान लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राँची उपायुकात को पत्रकार के बेहतर ईलाज के लिए रिट्वीट किया है.उपायुकात द्वारा पीडित पत्रकार से संपर्क कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
इस मामले में जामा विधायक सीता सोरेन ने भी रिट्वीट कर मुख्यमंत्री से पत्रकार को मदद करते हुए राज्य में पत्रकारहित की योजनाओं को लागू करने का निवेदन किया है.
डाॅ.अजय और सीता सोरेन का ऐसोसिएशन के मामलों में अक्सर ट्वीट कर सहयोग कर रहें हैं,जिसके लिए ऐसोसिएशन के बिहार/झारखंड प्रभारी प्रीतम भाटिया ने उनकी तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री से पत्रकारहित की योजनाओं को जल्द लागू करने की आशा व्यक्त की है.

Related Post