राजनगर प्रखंड क्षेत्र में नियमों का पालन कर झंडोत्तोलन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

0
464

राजनगर:राजनगर प्रखंड व अंचल और थाना में स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन अपने निर्धारित समय अनुसार किया गया।पहले राजनगर के नए प्रखंड व अंचल कार्यालय में झंडोत्तोलन सुबह 8:30 बजे शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया गया।वहीं झंडोत्तोलन प्रखंड प्रमुख विशु हेम्ब्रम के द्वारा किया गया ।
राजनगर थाना में भी अपने झंडोत्तोलन अपने निर्धारित समय सुबह 9:00 बजे थाना प्रभारी शंभू शरण दास के द्वारा किया गया ।इस बार कोरोना महामारी के मद्देनजर राजनगर थाने में झंडोत्तोलन कार्यक्रम में केवल राजनगर पुलिसकर्मि  ही मौजूद थे। वही पुलिस के जवानों ने तिरंगे झंडे को सलामी दी।और राष्ट्र गीत वन्दे मातरम के साथ स्वतंत्रता दिवस का झंडोत्तोलन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
बता दें कि कुछ दिन पहले राजनगर थाना में कुछ पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद थाना को कंटेनमेंट जोन बनाया गया था।थाना में आमजनों का प्रवेश वर्जित था। लेकिन दो दिन पहले राजनगर थाना के सभी पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अब राजनगर थाना पूरी तरह सुरक्षित है । और  अब पहले की तरह  राजनगर  थाना में  सभी कार्य सुचारू रूप से चल रहा है इसकी जानकारी थाना प्रभारी शंभू शरण दास ने दी।