जमशेदपुर:गोलमुरी पुलिस लाइन में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर(एएसआइ) तरुण पांडेय ने साेमवार काे अपने सर्विस रिवाल्वर से गोली मार कर आत्महत्या कर ली। इसकी मुख्य वजह पत्नी से विवाद बताया जा रहा है। उनकी शादी इसी साल जून माह में हुई थी और शादी के कुछ दिन बाद से ही पत्नी से झगड़ा हाेने चालू हो गया था । एएसआई तरुण पांडेय गोलमुरी पुलिस लाइन के एक फ्लैट के तीसरे मंजिल पर परिवार के साथ रहते थे। सोमवार की दोपहर में उनका पत्नी से किसी बात काे लेकर लड़ाई हाे गयी। इस दाैरान दाेनाें में विवाद इस स्तर तक बढ़ गया की तरूण ने अपने सर में सटाकर कर गाेली मार ली। श्री पांडेय के सर में गोली लगने के दौरान ही उनकी पत्नी चिल्लाने लगी। श्री पांडेय के पत्नी के चिल्लाने की आवाज बम गोली की आवाज सुनकर[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=yAkp_vD3ar4[/embedyt]
आस पास के लाेग वहां पहुंचे ताे देखा की तरूण फर्श पर खून से लथपथ होकर गिरे पड़े हैं। आनन फान में उन्हें टीएमएच में इलाज के लिए ले जाया गया जहां डाॅक्टराें ने उन्हें मृत घाेषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर जमशेदपुर के एसएसपी और सिटी एसपी घटनास्थल पर पहुंचे। साथ ही पूरे घटना की जांच के लिए एक टीम गठीत कर दी गयी है। इस दाैरान तरूण की पत्नी से पूछताछ की जा रही है। रही है।