Keral: एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरक्राफ्ट हादसे का शिकार हो गया है। विमान में कुल 191 यात्री सवार हैं और यह विमान दुबई से कालीकट आ रहा था। बताया जा रहा है कि लैंडिंग के दौरान विमान रनवे से फिसलकर घाटी में चला गया। मौके पर दमकल की गाड़ियां और एंबुलेंस भेजी गई हैं। बचाव अभियान जारी है। 15 एंबुलेंस ने घायलों को पास के अस्पतालों में पहुंचाया। सूत्रों का कहना है कि चूंकि यह एक टेबल टॉप रनवे था, इसलिए लैंडिंग मुश्किल थी। अभी तक पायलट सहित 14लोगों के मारे जाने की खबर है।ये अकड़ा अभी बदल भी सकता है।फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।