रांची:कोरोना का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। फिर आम आदमी हो या खास अब कोई वर्ग इसके असर से अछूता नहीं है। इसी झामुमो के दो नेता महुवा मांझी व हीरालाल के कोरोना संक्रमित होने की खबर आयी है। इसकी जानकारी खुद सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर दी। इस दौरान उन्होंने परमात्मा से दोनों के शीघ्र स्वस्थ होने की दुआ भी मांगी। मालूम हो झारखंड में से पहले भी कई बड़े नेता कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से कुछ ठीक हो चुके हैं तो उसका इलाज चल रहा है।