Thu. Sep 19th, 2024

ऑन लाइन बुकिंग के द्वारा एपल कंपनी का मोबाइल मंगाने पर निकला नकली मोबाइल

जमशेदपुर:ऑन लाइन बुकिंग के द्वारा एपल कंपनी का मोबाइल मंगाने पर निकला नकली मोबाइल ,पीड़ित परिवार के लोग सीताराम डेरा थाना पहुँचकर किया शिकायत  ।

पीड़ित युवक अभिनास मिश्रा ने कहा कि A2z सोलुसन्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में ऑन लाइन एक एपल कंपनी का मोबाइल 19000 में बुकिंग 10 तारिक को हमने किया गया था,16 तारिक को डिलवरी के दौरान जब मोबाइल हमारे घर आया तो मुझे नकली मोबाइल होने का संदेह हुआ, जब हमने कई मोबाइल दुकानों में जांच कराया तो पता चला कि पूरी तरह एपल का नकली मोबाइल है ,इस लिए थाना में शिकायत दर्ज कराने आये हैं ।

वहीं अभिनास मिश्रा के माँ बिनीता मिश्रा ने कहा कि A2z सोलुसन्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को जब हमने शिकायत किया तो वह सुनने को तैयार नही हैं,इस लिए हम थाना में शिकायत दर्ज कराने पहुँचे है ,वहीं लोगो से मेरी अपील है की ऑन लाइन समान बेचने वालों से सतर्क रहें नही तो आप भी ठगी के शिकार हो सकते हैं ।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=nEm4g8U6Mw4[/embedyt]

Related Post