Sat. Jul 27th, 2024

घाटशिला कालाडूबा गांव के सोलर जल मीनार से जलापूर्ति ठप

फोटो:खराब कालाडूबा  गांव का जल मीनार।

 

घाटशिला :घाटशिला प्रखंड केकालाडूबा  गांव में सोलर जल मिनार  से जलापूर्ति की जाती है। सोलर जल मीनार से 1 माह से जलापूर्ति ठप है। यह जलमिनर 40000 लीटर का है शुरू में इस जल मीनार से 135 लोगों ने पानी का संयोजन लिया था। लेकिन नियमित जलापूर्ति नहीं होने के कारण 40 लाभुकों ने संयोजन विच्छेद करा लिया है। अभी जल मीनार से 95 लाभुकों कोजलापूर्ति  की जाती है। एक माह से जलापूर्ति नहीं होने से उपभोक्ता परेशान है।कालाडूबा  की जलसहया दीप्ति रानी पाल ने बताया कि जल मीनार में खराबी आ गई है। लॉकडाउन के कारण मिस्त्री नहीं आ रहा है सोलर से पंप तक खींचे गए तार में शॉर्ट सर्किट हो गया है इसके कारण तार गर्म हो जाता है। एक मोटर बन   कर आ गया है एक मोटर की मरम्मत के लिए भेजा गया है. जलसहिया ने बताया कि अनियमित जलापूर्ति नहीं होने के कई कारण है। लाभुक पानी का शुल्क समय पर नहीं जमा करते हैं कई लाभुकों ने पानी के लिए संयजन लिया था मगर कई लाभुकों ने जल्द संयोजन विच्छेद करा दिया है।  उन्होंने बताया कि जल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता और कनीय अभियंता जल मीनार की स्थिति आकर देख कर गए हैं। वहीं मुखिया माय हस्बैंड ने बताया कि 1 सप्ताह में जलापूर्ति शुरू नहीं हुई तो ग्रामीण के समक्ष पेयजल की समस्या उत्पन्न होगी कालाडूबा में दर्जनों चापाकल खराब पड़े हुए हैं चांपा कालो की मरम्मत भी जरूरी है।

Related Post