,Abhijit sen–potka
Jamshedpur——-
लॉकडाउन से 390 बा दिन एवंअनलॉक5में,एम.टी.एम.एच के प्रशासक श्रीमान अमिताभ चटर्जी जी ने फिर से दीया मानवता का परिचय अमिताभ चटर्जी ने प्रथम पंक्ति में कार्य करते हुए एवं कोरोना को मात देकर, आज जमशेदपुर ब्लड बैंक पहुंचकर तीसरी दफा प्लाज्मा रक्तदान किया.जिस समय श्रीमान अमिताभ चटर्जी कोरोना से ग्रसित हुए थे,उसी समय उन्होंने संकल्प लिया था,कि जिस दिन भी उनका रिपोर्ट नेगेटिव आएगा एवं उस दिन से 14 दिन का चक्र पूरा करने के बाद सबसे पहला कार्य समाज में उन जरूरतमंदों के लिए,जिन्हें प्लाज्मा की सख्त जरूरत है,उनके लिए जीवनदाई बनते हुए प्लाज्मा रक्तदान की शुरुआत करेंगे. और इसी के साथ शुरुआत करते हुए आज तीसरी दफा प्लाज्मा रक्तदान करते हुए अपना मानव प्रेम को जगाए रखा.एवं कई अंधेरा रुपी जीवन में दीया जलाने का कार्य कर गए.आज इसी कड़ी टीम संघर्ष परिवार की ओर से टीम संघर्ष परिवार द्वारा स्वनिर्मित फैशनेबल मास्क प्रदान किया गया एवं जमशेदपुर ब्लड बैंक के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.इस पावन अब सर पर जमशेदपुर ब्लड बैंक के जी.एम.श्रीमान संजय चौधरी जी,तकनीशियन श्रीमान मनोज कुमार महतो, श्रीमान सुभोजीत मजूमदर एवं टीम संघर्ष परिवार से अरिजीत सरकार. उपस्थित रहे