Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

लीड्स संस्थाके द्वारा लिंकेज सेमिनार का आयोजन किया गया।

महुआडांड़

आज दिनांक 23.03.2021 को स्थान कठो स्कूल में लाईफ एजुकेशन एंड डेवलपमेंट सपोर्ट (लीड्स संस्था) द्वारा लिंकेज सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम काठो , जोरी ,सुगी,पुटरुन्गी, एवं कुरोखुर्द के महिला और पुरुष सामिल थे रियर परियोजना समञ्वक महेन्द्र सिंह उन्होंने बताया कि राशन कार्ड में नाम जोड़ाना हैं असान अभी राशन कार्ड बन रहा हैं जिसमें जिनका अभी तक राशन कार्ड में नाम नहीं बना है वे ब्लॉक में जाकर ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं इसके लिए आधार कार्ड, पहचान पत्र,आवासीय प्रमाण पत्र, के साथ फोटो देना होता है वही रियर परियोजना के अलबिना गिद्ध ने कही कि मनरेगा में हर एक जॉब कार्ड में एक सौ दिन का रोजगार पाने का अधिकार मजदूरों का है एक जाब कार्ड में 100 दिन काम पाने का अधिकार हैं कम से कम काम मांग 15 दिन के लिए करना हैं 15 के अंदर में काम मिलेगा नहीं मिलने के स्थिति में बेरोजगारी भत्ता पाने का अधिकार है एक चौका में 194 रुपया एक मजदूर का मिलेगा वही पेंशन योजना में तीन प्रकार के पेंशन है पहला जिनका उम्र 60 साल हो गया है उनको वृद्घा पेंशन, दूसरा दिव्यांग पेंशन,तीसरा विधवा पेंशन हैं जिसका पति का मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ आधार कार्ड,पहचान पत्र ,स्थानीय प्रमाण पत्र और पति का मृत्यु प्रमाण पत्र देने के बाद विधवा पेंशन मिलेगा वही दिव्यांग का दिव्यांग प्रमाण पत्र के साथ आवेदन भरकर जमा करना होता है वही मौके में लीड्स संस्था के रियर परियोजना समञव्क,महेंद्र सिंह,अल्बिना गिद्ध , संध्या कुजुर, एवं गांव के पुरुष महिला उपस्थित थे

संवाददाता  शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की

Related Post