Breaking
Thu. Feb 6th, 2025

गंदगी के ढेर पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का विधानसभा क्षेत्र, मानगो नगर निगम स्वार्थ के लिए हुआ बेलगम

गंदगी के ढेर पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का विधानसभा क्षेत्र, मानगो नगर निगम स्वार्थ के लिए हुआ बेलगम
फोटो मानगो नगर निगम क्षेत्र में शौचायल जाने वाली रास्ते एवं गंदगी का लगा अंबार
घाटशिला-  सिटी मैनेजर एवं मानगो नगर निगम  के सफाई संवेदक के मिलीभगत से  झारखंड सरकार के  स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का विधानसभा क्षेत्र  में गंदगी का अंबार लगा हुआ है।  मंत्री बन्ना गुप्ता के विधानसभा क्षेत्र के मानगो  निगम के आता है । जहां की साफ-सफाई मानगो नगर निगम के द्वारा कराई जाती हैl  मानगो नगर निगम पूर्ण रूप से स्वच्छता के मामले में   फिसड्डी साबित हो रहा है l क्षेत्र में गंदगी का अंबार है पर कागज में सिर्फ स्वछता अभियान मानगो नगर निगम के द्वारा चला कर  सरकारी धन का बंदरबांट किया जा रहा है l क्षेत्र के विधायक बन्ना गुप्ता भी मानगो नगर निगम  के
स्वच्छता संबंधित सिटी मैनेजर एवंस्वच्छता संवेदक पर अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं l  इस क्षेत्र जनता के लिए शौचालय का निर्माण किया गया है लेकिन शौचालय जाने के लिए जगह ही नहीं है l अगर कोई महिला या पुरुष शौचालय जाना भी चाहे तो गड्ढे में गिर कर स्वर्ग सिधार सकता है ।डिमना रोड जैसे प्रमुख स्थल पर  ऐसे मामलों पर ध्यान जिले के किसी बड़े अधिकारी को भी नहीं जा रहा है । जबकि यह सड़क से जमशेदपुर के लगभग सभी बड़ी अधिकारी गुजरते हैंl
मानगो नगर निगम सफाई कर्मियों का अगर ईमानदारी से जांच करें तो यह बात सामने आ सकती है कि सिर्फ कागज पर मजदूरों का भुगतान किया जा रहा है ,या वास्तव में वहां मजदूर ने कभी नगर निगम क्षेत्र में सफाई का काम किया है  या नहीं  । देखना है कि जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के विधायक बन्ना गुप्ता क्षेत्र को आदर्श  विधानसभा क्षेत्र बनाने के लिए मानगो  निगम नगर निगम पर नकेल कसते हैं  नहीं ।

Related Post