Breaking
Fri. Nov 14th, 2025

पति ने पत्नी को डंडे से पीटकर किया घायल, गुवा सेल अस्पताल में भर्ती

गुवा । पश्चिमी सिंहभूम जिला स्थित गुवा रामनगर स्थित सेवा नगर में गुरुवार देर शाम एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की डंडे से पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बताया जाता है कि आरोपी पति संदीप करुवा का किसी बात को लेकर अपनी पत्नी सुरेखा करुवा से विवाद हो गया, जिसके बाद गुस्से

में आकर उसने पत्नी पर डंडे से हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना मिलते ही घायल महिला ने किसी तरह गुवा थाना पहुंची और घटना की जानकारी दी। सूचना पाते ही थाना प्रभारी नीतीश कुमार अपने दल-बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल महिला को गुवा सेल अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है। थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि यह घटना आपसी घरेलू विवाद से जुड़ी प्रतीत होती है। मारपीट के दौरान महिला के सिर में गहरी चोट आई है तथा उसके आँखों के नीचे और पैर में भी गंभीर घाव लगे हैं। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी घटना के बाद से फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं, मोहल्ले के लोगों ने कहा कि पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे, लेकिन इस बार मामला हिंसा तक पहुंच गया।

Related Post