Breaking
Fri. Nov 14th, 2025

साकची के बीणापानी ज्वेलर्स में ग्राहक बनकर आया चोर, डेढ़ लाख की सोने की चेन लेकर हुआ फरार — सीसीटीवी में पूरी वारदात कैद

जमशेदपुर। साकची के प्रसिद्ध आभूषण प्रतिष्ठान बीणापानी ज्वेलर्स में एक व्यक्ति ने ग्राहक बनकर दुकानदार को चकमा देते हुए करीब डेढ़ लाख रुपये की सोने की चेन चोरी कर ली। चोरी की यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ तौर पर कैद हो गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, साकची स्थित राजू बर्मन के स्वामित्व वाले बीणापानी ज्वेलर्स में सोमवार की दोपहर एक व्यक्ति ग्राहक बनकर पहुंचा। उसने दुकानदार से विभिन्न प्रकार की सोने की चेन दिखाने को कहा। बातचीत के दौरान उसने बार-बार जेब से नोट निकालकर दुकानदार को यह विश्वास दिलाने की कोशिश की कि वह खरीदारी करने आया है।

इसी बीच उसने मौका देखकर लगभग डेढ़ लाख रुपये मूल्य की एक सोने की चेन बड़ी चतुराई से उठा ली और धीरे-धीरे दुकान से बाहर निकल गया। दुकानदार को कुछ देर बाद जब घटना की जानकारी हुई, तब तक वह व्यक्ति फरार हो चुका था।

घटना की पुष्टि सीसीटीवी फुटेज से हुई है, जिसमें आरोपी को स्पष्ट रूप से चेन चोरी करते और भागते देखा जा सकता है। दुकान के मालिक राजू बर्मन ने तुरंत इस मामले की जानकारी पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह को दी। विकास सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी सूचना साकची थाना प्रभारी को दी।

बाद में राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच के अध्यक्ष रंजीत बर्मन अपने समिति के सदस्यों के साथ साकची थाना पहुंचे और पूरे प्रकरण की लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लेकर आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू कर दी है।

सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने घटना से पहले दुकान के आसपास कई बार चक्कर लगाया था। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या उसके साथ अन्य लोग भी शामिल थे।

पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान जल्द कर ली जाएगी और उसे गिरफ्तार कर चोरी गया सामान बरामद किया जाएगा।

Related Post