Breaking
Sat. Jul 19th, 2025

चक्रधरपुर: नाली में मिला युवक का शव, इलाके में दहशत का माहौल

चक्रधरपुर। पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित रेल नगरी चक्रधरपुर के इतवारी बाजार में बुधवार सुबह एक स्थानीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 40 वर्षीय तेराई लोहार के रूप में हुई है, जो इसी इलाके का रहने वाला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि तेराई लोहार रोज की तरह बुधवार सुबह अपने काम पर जाने के लिए छाता लेकर घर से निकला था। बारिश के कारण अधिकांश लोग घरों से नहीं निकले थे, इसी बीच सुबह करीब 8:45 बजे लोगों ने एक नाली में तैरता हुआ शव देखा। शव देख इलाके में अफरातफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए।

सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे और शव की पहचान की। मृतक के भतीजे ने पुष्टि की कि शव उनके चाचा तेराई लोहार का ही है। इसके बाद परिजनों ने घटना की जानकारी चक्रधरपुर पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि तेराई लोहार को मिर्गी की बीमारी थी और आशंका जताई जा रही है कि दौरा पड़ने से वह नाली में गिर गया होगा।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। शव मिलने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और लोग घटना के कारणों को लेकर चर्चाएं कर रहे हैं।

Related Post

You Missed