Breaking
Sat. Apr 26th, 2025

तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल, जमशेदपुर रेफर

सरायकेला: मंगलवार सुबह करीब 10 बजे टाटा-सरायकेला मुख्य मार्ग पर सरायकेला प्रखंड कार्यालय के समीप दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दूसरे बाइक सवार को कोई चोट नहीं आई।

घायल युवक की पहचान गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत बड़ा कांकड़ा निवासी भगत हाईबुरु (25) के रूप में हुई है। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायल को प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेजा, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जमशेदपुर रेफर कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भगत हाईबुरु किसी काम से सरायकेला बाजार आया था और वापस लौटते समय सरायकेला प्रखंड कार्यालय के पास तेज रफ्तार में विपरीत दिशा से आ रही बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने टक्कर मारने वाले बाइक सवार को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायल के परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है।

Related Post