Breaking
Sat. Apr 26th, 2025

टिस्को ग्रोथ शॉप के कर्मचारी 40 वर्षीय प्रितपाल सिंह की घर के नजदीक गारावासा सड़क पर हुई मौत

Pritpal Singh, 40, an employee of TISCO Growth Shop, died on Garavasa road near his home

टिस्को ग्रोथ शॉप के कर्मचारी 40 वर्षीय प्रितपाल सिंह की घर के नजदीक गारावासा सड़क पर हुई मौत

 

Pritpal Singh, 40, an employee of TISCO Growth Shop, died on Garavasa road near his home

 

 जमशेदपुर. टिस्को ग्रोथ शॉप टीजीएस के मशीन शॉप कर्मचारी 40 वर्षीय प्रितपाल सिंह सुबह 5:15 बजे ड्यूटी जाने के लिए अपने घर गराबासा स्थित निवास स्थान से अपनी गाड़ी से निकले थोड़ी दूर जाने पर वह सड़क पर ही गिर गए राहगीरों ने उनके परिवार के लोगों को घर जाकर बताया तो परिवार के लोग और मोहल्ले के लोग प्रितपाल सिंह को घर लेकर जाने लगे ताकि उसे आराम से बैठा कर पानी वगैरह पिलाया जाए परंतु उसी वक्त उल्टी आने पर चेहरे का हावभाव देखकर परिवार के लोग तत्काल टाटा मेन अस्पताल लगभग 5:45 बजे पहुंचे जहां डॉक्टरों द्वारा देखने के बाद प्रितपाल सिंह को मृत्य घोषित कर दिया गया चूकि प्रितपाल की मौत सड़क पर हुई थी इसलिए प्रशासन द्वारा उनका पोस्टमार्टम कराया गया लगभग 12:30 प्रितपाल सिंह के परिवार को सव सौंप दिया गया प्रितपाल सिंह के शव को घर से जुगसलाई गुरुद्वारा साहब लाया गया जहां समाज के लोगों द्वारा प्रितपाल सिंह के शव पर शॉल ओड़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की उसके बाद पार्वती घाट में उनका दाह संस्कार कर दिया गया

 इस मौके पर टिस्को ग्रोथ शॉप यूनियन के महासचिव शिव लखन सिंह सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह हरबंस सिंह दिनेश कुमार प्रभु कुमार सुखविंदर सिंह शाबी अमोलक सिंह सिमरन सिंह उनके भाई एवं सैकड़ो की संख्या में लोग श्रद्धांजलि देने के लिए शामिल हुए

स्वर्गीय प्रितपाल सिंह अपने पीछे बुजुर्ग माता बलवीर कौर पत्नी एवं छोटे-छोटे दो बच्चे एवं दो भाइयों का भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं

Related Post