Breaking
Thu. Mar 27th, 2025

जमशेदपुर में नए साल का स्वागत: पुलिस प्रशासन अलर्ट, फ्लैग मार्च के साथ तैयारियां पूरी

जमशेदपुर: नए साल के आगमन में अब मात्र तीन दिन बचे हैं। शहरवासियों के बीच जहां जश्न और तैयारी का उत्साह नजर आ रहा है, वहीं पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कमर कस ली है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने और हुड़दंगियों पर नजर रखने के उद्देश्य से आज शहर में डॉग स्क्वॉयड के साथ फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया। इस फ्लैग मार्च में सिटी एसपी कुमार शिवाशीष और ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

 

नए साल के जश्न को शांतिपूर्ण बनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने विशेष योजना तैयार की है। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों और पिकनिक स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। हुड़दंगियों पर सख्त नजर रखते हुए कानून-व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए गश्ती दल तैनात किए गए हैं। खासकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि नए साल के मौके पर शहर के हर कोने में सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस टीम हर संभावित चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है। ग्रामीण क्षेत्रों और पिकनिक स्थलों पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि वहां आने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

 

नए साल के जश्न को यादगार और सुरक्षित बनाने के लिए प्रशासन ने शहरवासियों से संयम और जिम्मेदारी का परिचय देने की अपील की है।

Related Post