जमशेदपुर /पोटका
पोटका के विधायक संजीव सरदार के प्रयास से पोटकावासियों को नये साल मे बड़ा सौगात मिलने जा रहा है, जहां प्रखंड के प्रमुख हाता चौक मे 4.91 करोड़ रुपये की लागत से बस स्टेंड सह शॉपिंग कॉम्पलेंक्स का निर्माण कराया जायेगा, जिसके लिये झारखंड सरकार के पंचायती राज विभाग के द्वारा फंड की स्वीकृति दे दिया गया है. विदित हो कि हाता पोटका का प्रमुख चौक है, जहां से निकलनेवाले चारो दिशाओं की सड़के ओड़िशा और पश्चिमी बंगाल को सीधे जोड़ती है. यहां प्रतिदिनों हजारों गाड़ी एवं सैकड़ों बसों को अवागमन होता है. सुबह से शाम तक लोगों का जमाबड़ा लगा रहता है. यहां व्यवस्थित बस स्टेंड नहीं रहने के कारण सड़को मे वाहनों को खड़ी करके यात्रियों को चढ़ाने और उतारने का काम किया जाता है, जिससे अक्सर छोटी-बड़ी घटनायें होते रहती थी. शौचालय नहीं रहने के कारण लोगों को लघु शंका के लिये काफी परेशानी होती है. यहां सुसज्जित बस स्टेंड सह शॉपिंग कॉम्पलेक्स की मांग होते रही है, जो विधायक संजीव सरदार का चुनावी मुद्दा भी रहा है. विधायक संजीव सरदार इस मांग को लेकर लगातार मुख्यमंत्री के साथ-साथ विभागीय मंत्री से लगातार संपर्क मे रहे. अतत: झारखंड सरकार के पंचायती राज विभाग की ओर से बस स्टेंड सह मार्केट कॉम्पलेक्स निर्माण के लिये 4.91 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दे दिया गया है. चौक स्थित जिला परिषद के जमीन मे यह बस स्टेंड सह शॉपिंग कॉम्पलेक्स निर्माण का निर्माण कराया जायेगा।
पोटका के विधायक संजीव सरदार ने हाता चौक मे झारखंड सरकार के द्वारा बस स्टेंड सह शापिंग कॉम्पलेक्स निर्माण की स्वीकृति देने पर खुशी जाहिर करते हुये मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सह विभागीय मंत्री के प्रति अभार प्रकट किये है. उन्होंने कहा कि हाता चौक प्रमुख चौक है, जहां वव्यवस्थित बस स्टेंड नहीं रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी होती थी. बस स्टेंड सह शापिंग कॉम्पलेक्स की मांग वर्षों पुरानी मांग रही है, यहां निर्माण होने पर हाता चौक सुसज्जित लगेगा, शापिंग कॉम्पलेक्स को व्यवशाय भी बढ़ेगा. यह सभी के लिये सुविधा होगा।