Breaking
Sat. Mar 22nd, 2025

भोपाल के जंगल में मिला विशाल सोना और नकदी: एक रहस्यमय घटना

भोपाल:गुरुवार रात लगभग दो बजे भोपाल के मंडोरी गांव के जंगल में एक लावारिस इनोवा क्रिस्टा कार से आयकर विभाग की टीम ने भारी मात्रा में सोना और नकदी बरामद की। इस चौंकाने वाली बरामदगी में 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये नकद शामिल हैं। सोने की अनुमानित कीमत लगभग 42 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

 

घटना का विवरण:

 

आयकर विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि मंडोरी गांव के एक खाली प्लॉट पर संदिग्ध स्थिति में एक इनोवा क्रिस्टा कार खड़ी है। विभाग की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर छापेमारी की। कार की तलाशी के दौरान टीम को सोने के 52 किलो के बिस्कुट और 10 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए।

 

संदिग्ध व्यक्ति:

 

प्रारंभिक जांच में रिटायर्ड आरटीओ कर्मचारी सौरभ शर्मा और उनके करीबी चंदन सिंह के नाम सामने आए हैं। जांच एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि कार और उसमें मिले खजाने का असली मालिक कौन है।

 

वर्तमान स्थिति:

 

आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की संयुक्त टीम इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। कार के नंबर और दस्तावेजों की जांच की जा रही है, जबकि संदिग्धों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

 

रहस्य बरकरार:

 

फिलहाल, यह मामला एक गहरी साजिश की ओर इशारा कर रहा है। सोने और नकदी की इतनी बड़ी मात्रा कहां से आई, किसे पहुंचाई जानी थी और कार को लावारिस क्यों छोड़ा गया — इन सवालों के जवाब अभी बाकी हैं। जांच एजेंसियां जल्द ही इस रहस्यमयी मामले से पर्दा उठाने की कोशिश कर रही हैं।

Related Post