जमशेदपुर।शहर से सटे बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत डिमना लेक वाली सड़क पर मंगलवार शाम करीब साढ़े 5 बजे हुए एक सड़क हादसे में 16 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान पटमदा के लावा गांव निवासी दोलगोविंद सिंह के पुत्र रमेश सिंह के रूप में हुई है।
रमेश, जो एसएस प्लस टू हाई स्कूल पटमदा का 10वीं कक्षा का छात्र था और लावा स्थित पेट्रोल पंप में पार्ट-टाइम नौकरी करता था, अपने पड़ोसी भीम सिंह (15) के साथ बहनोई के घर बालीगुमा (मानगो) गया हुआ था। वहां से घर लौटते समय उसकी स्प्लेंडर बाइक की आमने-सामने की टक्कर एक अनियंत्रित पल्सर बाइक से हो गई।
हादसे का विवरण
हादसे में रमेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उसका पड़ोसी भीम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरी बाइक पर सवार व्यक्ति की स्थिति और पहचान का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त बाइकों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
परिवार में शोक का माहौल
रमेश अपने परिवार में दो भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी बड़ी बहन की शादी बालीगुमा में हो चुकी है। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।