जमशेदपुर-कपाली में 7 जून की दर्दनाक घटना जिसमें सगे भाई ने अपने बेटों संग दिव्यांग भाई को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया । पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला आजादनगर थाना क्षेत्र का
यह मामला आजादनगर थाना अंतर्गत ओल्ड पुरुलिया रोड अमर ज्योति स्कूल के पास का है। यहां सब्जी विक्रेता इसरार को उसके अपने भाई इकरार और भतीजे ने मिलकर इस कदर मारा कि इसरार की मौत हो गई।
दोनों भाई सब्जी बेचते थे।
दोनों भाई अमर ज्योति स्कूल के पास सब्जी बेचते थे
मृतक के पुत्र ने बताया कि उसके पिता और चाचा अमर ज्योति स्कूल के पास सब्जी बेचते थे। उनके पिता अपाहिज है।जिसको लेकर अक्सर लूला कह कर चिढ़ाते थे।शुक्रवार की रात इसी बात को दोहरा रहे थे।जिसको लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद इकरार और उसके बेटे ने डंडे और लात घूसों से इसरार को मार कर घायल कर दिया। इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। यहां उनकी मौत हो गई।
इसरार की मौत, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
इसरार को फौरन एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां अब उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
आरोपियों की गिरफ्तारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस मामले में इकरार और उसके बेटे की गिरफ्तारी हो चुकी है।यह गिरफ्तारी मृतक के पुत्र की शिकायत पर हुई है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।