Breaking
Sun. Jun 15th, 2025

कानपुर में पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर पति की हत्या की


उत्तर प्रदेश – कानपुर में एक शॉकिंग घटना सामने आई है। पत्नी दीपा ने अपने प्रेमी उमाकांत के साथ मिलकर पति विनीत की बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी।

घटना की जानकारी के अनुसार, 42 वर्षीय विनीत कुमार मिश्र पत्नी दीपा उर्फ नेहा के साथ मैथा बाजार में रहता था। विनीत ने दीपा के अवैध संबंध का विरोध किया था, जिसके बाद दीपा और उसका प्रेमी उमाकांत ने मिलकर विनीत की हत्या कर दी।
देर रात को दीपा ने अपने प्रेमी उमाकांत शुक्ला के साथ मिलकर डंडे से विनीत को जमकर मारा और हत्या कर दी। इसके बाद कोई उस पर शक न करे इसके चलते खुद ही पति को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवली पहुंच गई।
पोस्टमार्टम में 13 चोट के निशान मिलने से हत्या की बात सामने आई। रात के समय प्रेमी को घर में पाकर पति ने नाराजगी जताई थी, जिसके बाद पत्नि और उसका प्रेमी जल्लाद बन गए।
फिलहाल जीवन संगिनी दीपा अरेस्ट है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने का प्रयास कर रही है।

Related Post