Fri. Oct 18th, 2024

झारखंड बांग्ला भाषी उन्नयन समिति के द्वारा सभी रेलवे स्टेशन का नाम बांग्ला में भी लिखे जाने को लेकर, हल्दी पोखर रेलवे स्टेशन परिसर में शांतिपूर्वक धरना दिया गया।

पोटका प्रखंड अंतर्गत हल्दी पोखर स्टेशन परिसर में शुक्रवार 8 मार्च 2024 को झारखंड बांग्ला भाषी उन्नयन समिति के द्वारा सभी रेल स्टेशनों में पहले के भांति शीलापट पर बांग्ला भाषा में लिखे जाने के मांग को लेकर शांतिपूर्वक धरना दिया गया। समिति के द्वारा बांग्ला भाषा में शीलापट पर नाम लिखे जाने का मांग किया गया। धरना में समिति के बैनर तले बैठे सभी के द्वारा अपना अपना विचार रखते हुए बांग्ला भाषा में सभी रेलवे स्टेशन का नाम शिलापट पर लिखे जाने मांग किया गया , साथ ही जय बांग्ला का नारा लगाते हुए पहले की भांति फिर से रेलवे स्टेशन का नाम सिलापट्ट पर दूसरी और भाषा के साथ बांग्ला भाषा में भी लिखे जाना का मांग किया। जिला परिषद सूरज मंडल ने कहा कि क्षेत्र में बांग्ला भाषा का प्रचलन है इसलिए रेलवे स्टेशन का नाम बांग्ला भाषा में भी होना चाहिए। मुखिया देवी कुमारी भूमिज- ने कहा कई बार रेलवे अधिकारियों को हल्दी पोखर रेलवे स्टेशन का नाम बांग्ला भाषा में लिखे जाने के लेकर एवं ओवर ब्रिज बनाने का मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था। लेकिन फिर भी रेलवे की ओर से किसी तरह का प्रयास नहीं किया गया । हल्दी पोखर रेलवे स्टेशन में ओवर ब्रिज होने का बहुत ही जरूरत है, क्योंकि रेल गाड़ी से आने जाने वाला को मालगाड़ी का नीचे से होकर स्टेशन परिसर में पहुंचना पड़ता है। जिसके कारण रेल यात्रियों को बहुत ही कठिनाई का सामना करना पड़ता है और किसी भी वक्त दुर्घटना भी हों सकती है। मौके पर जिला परिषद सूरज मंडल, मुखिया देवी कुमारी भूमिज-दुखनी माई सरदार, सचिन राजेश राय , संयुक्त सचिव काबु दत्ता, सहसचिव मृणाल पाल, साथ में पूर्व जिला परिषद करुणामय मंडल, उज्जल मंडल, साहित्यकार सुनील कुमार दे, , शंकर चंद्र गोप, राजू पाल , सीमांत पलीत , सुबोध गोराई , सुबोध सिंह राय , तपन मंडल, सनत मंडल, विकास चंद्र भगत, आदि उपस्थित रहे।

Related Post