Sat. Jul 27th, 2024

पोटका प्रखंड अंतर्गत तेतला में सेंटर फॉर वर्ल्ड सालिडेरिटि झारखंड रिसोर्स सेंटर की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया ।

 

पोटका प्रखंड अंतर्गत तेतला में सेंटर फॉर वर्ल्ड सालिडेरिटि झारखंड रिसोर्स सेंटर की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संस्था के कार्य क्षेत्र की 10 गांव , जैसे की धोलाडी, छोटा बांधुयान, बड़ा बंधुया, रोलाडिह, बनकटी, सरमंदा, रंगा माटिया, आदि गांव की महिलाओं उपस्थित रहे। संस्था की ओर से महिला दिवस की अवसर पर सरकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दिया गया। संस्था के बसंती सरदार ने कहा यह संस्था हमारी पोटका की तीन पंचायत में 10 गांव में काम कर रही है। ये संस्था एक राष्ट्रीय स्तर की स्वयंसेवी संस्था है जो बिगत 3 दशकों से गांव के कुपोषित बच्चों से जुड़कर, धातृ माताओं से जुड़कर , प्रगतिशील किसानों से जुड़कर एवं स्वयं सहायता समूह के साथ विभिन्न कार्यक्रमों के साथ-साथ वाटिका को विकसित करने में सहयोग करने का कार्य कर रही है ।अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का खास उद्देश्य है कि हर महिलाएं एवं हर माताएं अपने बच्चों के साथ- शिक्षा में एवं भरण पोषन में, इस सारी चीज पर बच्चों के प्रति ध्यान दे। इस मौके पर डालसा के डोबो चाकिया, मुखिया अमृत सरदार, पंचायत समिति मंजू सरदार, संस्था के बसंती सरदार, सविता सोरेन, साथ में हीरामणि, सरिता, बंगी, विजया, शांति सरदार, आदि उपस्थित रहे

Related Post