Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

कोवाली थाना अंतर्गत रोलाडी गांव के सूरज महाकुड़ अपने घर से रविवार 18-02 -2024 को दोपहर 3:00 बजे से लापता।

कोवाली थाना अंतर्गत हैसड़ा पंचायत के रोलाडी गांव के रहने वाले सूरज महाकुड हैसड़ा उच्च विद्यालय के नौंवी वर्ग के छात्र है। रविवार 18 2 2024 शाम 3:00 बजे अपने घर से अचानक लापता है। सूरज महाकुड़ के माता-पिता काम के सिलसिले से बाहर किए हुए थे। जब उनके माता-पिता घर पहुंच कर सूरज महाकुड़ का खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया। जीसके पश्चात सज्जनों द्वारा कोवाली थाना में सूरज महाकुड़ का गुमशुदा होने का एक रिपोर्ट दर्ज करते हुए लापता सूरज महाकुड़ का सकुशल वापसी को लेकर कोवाली थाने में गुहार लगाई गई।

Related Post