आदिवासी भूमिज समाज झारखंड द्वारा सिद्धेश्वर सरदार के नेतृत्व में आसाम से पहुंचे आदिवासी भूमिज समाज के प्रतिनिधियों का जोरदार भव्य स्वागत किया गया

आदिवासी भूमिज समाज की ओर से जो सरहुल महोत्सव का आयोजन पोटका क्षेत्र के हरिना मंदिर हांदी बोंगा के स्थल पर किया गया है इस समारोह में भाग लेने के लिए साथ ही साथ सामाजिक परिदर्शन के लिए आसाम से आदिवासी भूमिज समाज के प्रतिनिधियों का करीब 120 पुरुष एवं महिलाएं टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचे. वही आज बड़ा सीगदी आदिवासी भूमिज समाज झारखंड के द्वारा सिद्धेश्वर सरदार के नेतृत्व साथ में जयपाल सिंह सरदार.शत्रुघ्न सरदार. बसंती सरदार आदि के उपस्थिति में टाटा रेलवे स्टेशन से लेकर पोटका के बड़ा सीगदी बिरसा मंच तक आसाम से आए अतिथियों को जोरदार भव्य स्वागत किया गया. स्वागत में आदिवासी महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक वेशभूषा एवं पुरुषों द्वारा लंगड़ा मादल बजाते हुए आसाम से आए अतिथियों को यहां का आदिवासी भूमिज समाज के महिलाओं द्वारा साल पत्ता में पैर धुलाकर बड़ा सिगदी बिरसा मंच तक जोरदार भव्य स्वागत किया गया आज दिनांक 23 तारीख को आसाम से आए अतिथियों ने 27 तारीख को प्रस्थान करेंगे वही अतिथियों ने इसके बीच सरहुल महोत्सव में भागीदारी लेंगे और कई भूमिज समाज का ऐतिहासिक जगह एवं धरोहर का प्रदर्शन करेंगे और झारखंड भूमिज समाज को नजदीक से समझेंगे आसाम से आए अतिथियों का स्वागत में आदिवासी भूमिज समाज झारखंड के मुख्य रूप से सिद्धेश्वर सरदार. जयपाल सिंह सरदार. शत्रुघ्न सरदार. अनीता सरदार. सुनीता सरदार जयंती सरदार आदि उपस्थित रहे