जमशेदपुर के इतिहास में एक दिवसीय रक्तदान शिविर में सबसे ज्यादा संख्या में अर्बन सर्विसेस के44 महिलाएं रक्तदान के जरिए नारी शक्ति का परिचय देकर बनाया कीर्तिमान.404 यूनिट रक्त हुआ संग्रहित

*आज दिनांक 15 मार्च 2023, अर्बन सर्विसेज टाटा स्टील के द्वारा आयोजित एक दिवसीय रक्तदान शिविर में जहां सबसे अधिक महिलाएं रक्तदान कर एक नया कीर्तिमान बनाया. वहीं आज प्रातः बेला से ही रक्त दाताओं का लंबी कतारें जमशेदपुर ब्लड सेंटर में लगा रहा. करीब एक महीने पूर्व से ही रक्तदान जागरूकता के तहत अर्बन सर्विसेस के सभी पदाधिकारी अपने अपने स्तर से प्रयास करते रहे. जिसका आज 15 मार्च को अपार रक्तदान के साथ सभी का प्रयास रंग लाया. अर्बन सर्विसेस टाटा स्टील के सहयोग से प्रतिवर्ष जैसे ही गर्मी अपना आगाज देता है, अर्बन सर्विसेस रक्तदान के जरिए जमशेदपुर ब्लड सेंटर को एक मजबूती प्रदान करता है. ताकि गर्मी में भी अस्पताल में इलाजरत उन जरूरतमंद लोगों को समय पर रक्त मुहैया कराया जा सके. सभी रक्त दाताओं का उत्साहवर्धन हेतु उपस्थित रहे समाजसेविका श्रीमती सुमिता नूपुर, श्री जिरेन टोपनो ( हेड ट्राईबल कल्चर एंड अर्बन सर्विसेज ) श्री संजय कुमार सिंह- उपाध्यक्ष टाटा वर्कर्स यूनियन, श्री सरोज सिंह- सहायक सचिव टाटा वर्कर्स यूनियन, श्री ओम प्रकाश शर्मा- UCM-TWU. इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में सीनियर मैनेजर श्रीमती मंजू मिश्रा, कम्युनिटी सेंटर के सभी पदाधिकारी, सभी स्टाफ एवं जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी जी के साथ साथ सभी पदाधिकारी महत्वपूर्ण भूमिका अदा किया