पोटका के बड़ा सीगदी बिरसा मंच में हांदी बोंगा के शुभ अवसर पर शत्रुघ्न सरदार की अध्यक्षता और जयपाल सिंह सरदार की संचालन में आदिवासी भूमिज समाज के तत्वाधान में एक तैयारी बैठक का आयोजन किया गया. इस तैयारी बैठक में 7 भागो में बाटा गया. जिसमें 23 तारीख टाटानगर रेलवे स्टेशन से स्वागत किया जाएगा बड़ा सीखदी बिरसा मंच में रहने का व्यवस्था किया जाएगा.24 तारीख को शुभ 9:00 बजे हरिना का प्रस्थान सरहुल पर्व के लिए किया जाएगा.वहां पर हादी बोंगा का पूजा अर्चना एवं जोहार व्यवहार डिशूम हादी बोंगा के बारे में आदिवासी भूमिज समाज की आसाम प्रदेश को विस्तृत जानकारी दिया जाएगा. उसके बाद प्रसाद ग्रहण कराया जाएगा. शाम 8:30 बजे सीगदी के लिए रवाना होगी.25 तारीख को सुबह 9:00 बजे बिरसा मंच से प्रस्थान होगी हाथी खेदा. एवं मा आकर्षणी का प्रदर्शन एवं उन पवित्र स्थलों का इतिहास के बारे में बताया जाएगा. 26 तारीख को सुबह 9:00 बजे कापड़ गादी रंकोनी स्थान के लिए प्रस्थान करेगी. उसके बाद बड़ा सीगदी गांव. पालीडी गांव की परी दर्शन कराया जाएगा. रहन सहन. सामाजिक. सांस्कृतिक के बारे में बताया जाएगा. उसके बाद उड़ीसा पखना पाठ के लिए रवाना होगी. वहां पर प्रसिद्ध पवित्र स्थल का दर्शन कराया जाएगा. झारखंड और आसाम के आदिवासी भूमिज समाज के लोगों के बीच सामाजिक. सांस्कृतिक. ऐतिहासिक.के बारे में आपसी आदान-प्रदान कायम रखने की उद्देश्य के लिए यह कार्यक्रम आदिवासी भूमिज समाज झारखंड की ओर से रखा गया है.इस बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता सिद्धेश्वर सरदार. सोनाराम भूमिज. बुद्धेश्वर सरदार. विभीषण भूमिज.विजय सरदार. सुदर्शन भूमिज. हरीश भूमिज. सुखदेव सरदार.सुनीता सरदार. बसंती सरदार.जयंती सरदार. आरती सरदार. अनिता कुमारी. अमलीका सिंह. आदि उपस्थित रहे