Breaking
Mon. Jun 23rd, 2025

पोटका जुड़ी मध्य विद्यालय में स्वैच्छिक एकदिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन

 आज पोटका प्रखंड अंतर्गत जुड़ी पंचायत के जुड़ी मध्य विद्यालय में आयोजक युवा जागृति मंच और प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन एवं जमशेदपुर ब्लड बैंक के तत्वाधान में शैक्षिक एकदिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया रक्तदान शिविर में स्थानीय विधायक संजीव सरदार उपस्थित होकर रक्त दाताओं का उत्साह हो बढ़ाई एवं साथ में सभी को धन्यवाद दी रक्तदान जीवनदान है आज इस रक्तदान कैंप में ग्रामीण युवाओं मैं रक्तदान के प्रति उत्साह दिखाई दी रक्तदान शिविर में कमेटी द्वारा250 का टारगेट रखा गया है जिसने अभी तक120 रक्त दाताओं ने रक्तदान कर चुके हैं इस मौके पर मुखिया सह कमेटी के संरक्षक सुकलाल सरदार. मुखिया पानो सरदार. दुखनी माई सरदार. अमृत माझी. देवी कुमारी भूमिज. कमेटी के अध्यक्ष अंकन पालीत. फलिंदर गोप सदस्य सुभाष सरदार हरमोहन गोप.बाप टू पाल उत्पल गोप पिंटू सरदार सुसेन सरदार वापी बरुआ जयपाल मुंडा नरसिंह गोप सेवानिवृत्त शिक्षक निखिल मंडल साथ में प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निर्देशक अरिजीत सरकार साथ में पूरी टीम एवं जमशेदपुर ब्लड बैंक के पूरे टीम उपस्थित रहे

 

Related Post